स्वामी भक्त पन्ना धाय जिसने मेवाड़ के कुंवर को बचाने के लिए अपने पुत्र का बलिदान दे दिया

महाराणा सांगा मांडलगढ़ में मुगलों की सेना पर काल की तरह टूट पड़े। इस युद्ध में महाराणा सांगा का सिर कट गया लेकिन उनका धड़ युद्ध करता रहा और युद्ध करते करते महाराणा सांगा वीरगति को प्राप्त हुए।
महाराणा सांगा के बाद चित्तौड़ का शासन महाराज विक्रमादित्य को दिया गया, यह एक आयोग्य शासक था। 
महाराणा सांगा की पत्नी और चित्तौड़ की राजमाता मां कर्णावती ने जौहर कर लिया था, लेकिन जोहार से पूर्व उन्होंने अपने पुत्र कुंवर उदय सिंह को पन्ना धाय को दिया और कहा की तुम इसकी रक्षा करना और इसे कुम्भल गढ ले जाना।
मां कर्णावती जान चुकी थी कि चित्तौड़ में बनवीर षड्यंत्र रच रहा है और उदय सिंह के प्राणों को खतरा है।
बनवीर एक दासी पुत्र था, जो मेवाड़ के सिंहासन पर बैठना चाहता था।
एक रात बनवीर ने महाराज विक्रमादित्य की हत्या कर दी और कुंवर उदय सिंह को ढूंढने लगा इस बात की खबर विश्वशनीय सेवकों द्वारा जब पन्ना धाय को पता चली तो पन्ना ने कुंवर उदय सिंह को नाई की टोकरी में लेटा दिया और ऊपर से झूठे बाजे डाल दी, नाई टोकरी में छुपा कर कुंवर उदय सिंह को महल से बाहर ले गया, इधर पन्ना धाय ने अपने पुत्र चंदन को कुंवर उदय सिंह के कपड़े पहनाकर कुंवर की जगह सुला दिया, जैसे ही बनवीर तलवार लेकर कक्ष में आया और पन्ना धाय से पूछा कहा है कुंवर , पन्ना ने पलंग पर सो रहे अपने पुत्र की तरफ इशारा किया और बनवीर ने अपनी तलवार से चंदन की हत्या कर दी, पन्ना धाय की आंखों के सामने उसके पुत्र की हत्या हों गई, लेकिन वह मां अपने प्राणों से अधिक प्रिय पुत्र की हत्या पर आंसु भी नहीं बहा पाई, क्योंकि यदि पन्ना धाय की आंखों से आंसु बहते तो बनवीर को सन्देह हो जाता और वह कुंवर को ढूंढ कर उनकी हत्या कर देता।
इस प्रकार पन्ना धाय ने अपने स्वामी की रक्षा करने के लिए, अपने कर्तव्य को पूरा करने के लिऐ, मेवाड़ के प्रति अपने धर्म को निभाने के लिए अपने पुत्र चंदन का बलिदान दे दिया।
बाद में पन्ना धाय कुंवर उदय सिंह को कुम्भलगढ लें गई यन्हा उसने कुंवर उदय सिंह पाला।
बाद में उदय सिंह जी ने अपने राज्य को पुनः प्राप्त कर लिया।
और पन्ना धाय ने स्वामी भक्ति का अनोखा इतिहास लिख दिया, पन्ना धाय के बलिदान ने मेवाड को महाराणा उदय सिंह जी के रूप में भावी भविष्य दिया, मेवाड और पूरा देश पन्ना धाय के इस बलिदान को हमेशा याद रखेगा।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट